शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में शनिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट

 


कौशाम्बी शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में शनिवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जनपद के कुल 22 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विधायक मंझनपुर लाल बहादुर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के द्वारा नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रभारी मंत्री एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के कर कमलों से नियुक्ति पत्र पाने वालों में प्रदीप सिंह, अभय राज कुशवाहा, दिनेश सिंह, महेन्द्र सिंह, शेखर सिंह, संजीव कुमार पटेल, सौरभ कुशवाहा, आशीष कुमार मौर्या, देवेन्द्र प्रताप सिंह, विभा देवी, प्रवीन कुमार दुबे सहित अन्य नव नियुक्त सहायक अध्यापकगण रहे। इस अवसर पर जनपद के कुल 22 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत ही प्रशन्नता का दिन है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता एवं सुचितापूर्ण प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए पूरे प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष द्वितीय चरण में आज 36590 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गये है, जिसमें कायाकल्प योजना के अन्तर्गत विद्यालयों का सौन्दर्यीकरण एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।प्रभारी मंत्री ने नव नियुक्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी अपने दायित्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना योगदान प्रदान करेंगे। 


विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापकगण पूरी मेहनत एवं लगन के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर विधायक सिराथू शीलता प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने सभी नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी लोग बच्चों को अच्छी 


शिक्षा देकर उनके भविष्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्रदान करने से बच्चे हमेशा अपने शिक्षकों को याद रखते है।आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों का आभार व्यक्त करते हुए नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि नियुक्ति पत्र पाकर आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनके भविष्य निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा जनप्रतिनिधिगण तथा नियुक्ति पत्र पाने वाले नव नियुक्त सहायक अध्यापकगण उपस्थित रहे। इसके पूर्व एनआईसी में लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के द्वारा शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, विधायक मंझनपुर लाल बहादुर एवं विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने एनआईसी में 05 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया, जिसमें एनआईसी में नियुक्ति पत्र पाने वालों में हीरा लाल, सुरेश चन्द्र, नागेश दत्त द्विवेदी, नलिनी सिंह, मुख्तार मेंहदी रहे।

 कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र