नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दीपक पाठक,
पत्रकार संघ गुनौर ने जताया शोक
दीपक पाठक का पत्रकारिता जीवन ‘नवभारत’ के नाम रहा।
गुनौर पत्रकार संघ ने वरिष्ठ पत्रकार दीपक पाठक के निधन पर शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार दीपक पाठक कैंसर जैसे असाध्य रोग से असामयिक निधन दुखद है, अपनी कर्मठता से इन्होंने पत्रकारिता जगत में एक विशेष पहचान बनाई थी जिसकी क्षतिपूर्ति अपूरणीय है।
वे अपने पीछे पत्नी, पांच वर्षीय अबोध बेटे जिसे प्यार से लड्डू गोपाल कहते है ,और दो बेटियों को छोड़ गए।जिन्हें अभी इतनी भी समझ नहीं है कि उनके अन्नदाता उन्हें छोड़कर चले गए है ।ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवगंत आत्मा को चिरशांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को इस दुःखद बेला में संबल प्रदान करे।
एसीपी न्यूज़ इंडिया पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की खास रिपोर्ट