संभागायुक्त ने छतरपुर जिला अस्पताल पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं |
- |
सागर | |
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और शासन द्वारा मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए भी कहा। उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा विभाग, ऑपरेशन थिएटर, प्लास्टर रूम, पुरुष एवं महिला मेडिकल वार्ड, बच्चा वार्ड और आईसीयू कक्ष के निरीक्षण के साथ ही ओपीडी एवं आईपीडी पंजीयन केंद्र और दवा वितरण केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। संभागायुक्त ने अस्पताल परिसर में संचालित कोविड आइसोलेशन परिसर में पहुंचकर भर्ती मरीजों सहित संसाधनों और उपलब्ध उपकरणों के बारे में जानकारी ली। संभागायुक्त ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता भी चेक की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह, एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर, सीएमएचओ डॉ. सतीश चौबे, सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी उपस्थित रहे। |