हंडिया -आज आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू जाट सिरोही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा से भाजपा कार्यालय भोपाल में प्रतिनिधि मंडल द्वारा भेंट की गई एवं अपनी 6 सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महासचिव रंजीत सिंह राठौड़ (बैतूल) द्वारा बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष शर्मा द्वारा ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए बोला गया कि मैं इस पर अवश्य कार्रवाई करूंगा इसके पश्चात संघ की महिला प्रदेश संघटन मंत्री सुशीला भदौरिया,भावना शाक्यवार ने सीएम को भावुक होकर अपनी 24 हजार प्रेरको की पीड़ा सुनाई।सीएम को बताया कि हम 31मार्च2018से बेरोजगारी की मार झेलते आ रहे है।मामा जी आप हमें हमारी पीड़ा का निवारण बताये।सीएम साहब ने कहा कि आप के मांग पत्र को पढ़कर जो भी हो सकता है।निराकरण करूँगा।दूसरा प्रदेश महासचिव रंजीत सिंह राठौड़ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई की प्रदेश के 24000 साक्षरता संविदा प्रेरकों को पंचायत स्तर पर प्रस्तावित पुस्तकालय में बिना कोई शर्त नियुक्ति दी जाए या पंचायत स्तर पर जो भी नियुक्तियां होना है उसमें साक्षरता संविदा प्रेरकों को पहले प्राथमिकता दी जावे।ताकि हमने जो 2012-13 से 31मार्च2018 तक 6वर्ष तक निरक्षरों को साक्षर करना।जनकलायकारी योजनाओं का पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया।राज्य को 3 साक्षरता अवार्ड भी प्रेरको की मेहनत से मिले है।जब हमने संविदा पर पंचायत स्तर पर 6वर्ष कार्य किया है।तो इसका फल हमे मिलना चाहिए।सीएम साहब ने आश्वासन दिया है।में मांग पत्र पढ़कर जवाब दूँगा।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू जाट सिरोही प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश वर्मा प्रदेश महासचिव रंजीत सिंह राठौड़ प्रदेश प्रवक्ता संतोष त्रिपाठी प्रदेश संगठन मंत्री भावना शाक्यवार प्रदेश संगठन मंत्री सुशीला भदोरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
*