उपार्जन कार्य में गति लायें, समितियों को करें एक्टिव - कलेक्टर |
जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न |
कटनी | |
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में समीक्षा के दौरान किसानों से उपार्जित धान, ट्रान्सपोर्टेशन, वारदानों की स्थिति, किसानों को किये गये भुगतान, उपार्जन केन्द्रों पर की गई आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने उपार्जन कार्य में सुधार लाकर उपार्जन कार्य में गति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र स्तर पर समितियों को एक्टिवेट कर किसानों को उपार्जन केन्द्रों तक लायें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाईटी को द्वितीय एसएमएस केन्द्र स्तर से करने की सुविधा प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर ने इस संबंध में समितियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रस्तर पर परिवहन व वारदानों की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों में परिवहन के लिये गाडि़यां पहुंचें, यह सुनिश्चित करें। वारदानों की सुगम पूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एसडीएम और मिलर्स की बैठक करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि मिलर्स द्वारा वारदानों का मूवमेन्ट समय पर हो, यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही केन्द्रों में उपार्जित धान का असमय बारिश से बचाव के लिये तिरपाल व आवश्यक व्यवस्था करने के लिये भी निर्देशित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपार्जन से जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमित रुप से उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर फोटोग्राफ्स ग्रुप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 49937 पंजीकृत कृषकों में से 12008 किसानों से 75 हजार 48 एमटी धान का क्रय किया गया है। जिसमें से 58 हजार 308 एमटी धान का परिवहन भी उपार्जन केन्द्रों से किया जा चुका है। भुगतान की जानकारी में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि आज दिनांक तक 6622 कृषकों को 42.2 करोड़ की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। |