काम ऐसा करो, कि नाम हो जाए, नाम ऐसा करो, जो सुनते काम हो जाए.- गृह मंत्री श्री मिश्र.


काम ऐसा करो, कि नाम हो जाए, नाम ऐसा करो, जो सुनते काम हो जाए.- गृह मंत्री श्री मिश्र.

-
बालाघाट | 
    कोई भी अच्‍छा कार्य करते हुए हमें गौरव की अनुभूति होती है, हमारे जवानों ने ऐसा ही कार्य किया है जिन्‍हें सम्‍मानित करते हुए हर्ष होता है। उन्‍होंने कहा  ‘‘  काम ऐसा करो कि नाम हो जाए, जो सुनते काम हो जाए ’’ उक्‍ताशय के उद्गार, प्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्‍तम मिश्र ने आज अपने बालाघाट प्रवास के दौरान पुलिस अधिकारियों को, पुलिस सम्‍मान समारोह में संबो‍धित करते हुए व्‍यक्‍त किये। बीते कुछ समय से नक्‍सली गतिविधियां बढ़ी है, जिसे नियंत्रण की कोशिशें जारी हैं। हमारी पहुंच और नेटवर्क बढ़ा है जिससे आज नक्‍सली मारे जा  रहे हैं। एक दौर था, जब मध्‍यप्रदेश में कई आतंकी गिरोह सक्रिय थे और प्रदेश में अशांति का वातातरण था। सरकार ने नक्‍सली, भू-माफिया और ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है। इस अभियान में पुलिस विभाग की सक्रिय भूमिका है, जिसके लिए पुलिस के जवान बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी कार्य किये जा रहे हैं।
   गृह मंत्री ने जानकारी दी कि बालाघाट जिले को निकट भविष्‍य में सुरक्षाबलों की 6 और कम्‍पनियाँ दी जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि अगले बजट सत्र में नक्‍सली क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा प्रस्‍तावित 42 सड़कों के निर्माण की स्‍वीकृति प्रदान की जायेगी। सतही नल-जल योजना तैयार की जा रही हैं जिससे सभी को पीने का स्‍वच्‍छ जल प्रदाय किया जायेगा। सम्‍मान समारोह में मंत्री श्री मिश्र द्वारा विशेष कार्यो के लिए क्रम से पहले पदोन्‍नत जवानों को बैच लगाकर सम्‍मानित किये।
   डॉ. श्री मिश्र ने इसके पूर्व पुलिस लाईन स्थित सभागृह में बालाघाट जिले की कानून-व्‍यवस्‍था की समीक्षा की। जहां उन्‍हें जिले की कानून व्‍यवस्‍था एवं नक्‍सली गतिविधियों की विस्‍तृत जानकारी दी गई। नक्‍सली का उद्देश्‍य ठेकेदारों से उगाही करते हैं तथा गांव के लोगों से रसद  और मदद लेना होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्‍मृति-चिन्‍ह, शाल और श्रीफल भेंट किया गया।
   इस अवसर पर राज्‍यमंत्री आयुष (स्‍वतंत्र प्रभार) जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर  ‘नानो’ कांवरे, सांसद बालाघाट श्री ढाल सिंह बिसेन, पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक नक्‍सल अभियान श्री जी.पी. सिंह, विशेष कर्तव्‍य अधिकारी (गृहमंत्री) श्री अशोक अवस्‍थी, पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन श्री के.पी. वेंकाटेश्‍वर राव, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज श्री अनुराग शर्मा, जिला कलेक्‍टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक मण्‍डला श्री यशपाल सिंह राजपूत, कमांडेंट हॉक फोर्स बालाघाट श्री नागेन्‍द्र सिंह तथा बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान और पत्रकार उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र