बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
ग्राम सलैया में स्वर्गीय हरिशंकर बरकुर की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं रक्तदान किया गया। वही रक्तदान में सभी चौरिया कुर्मी समाज के सामाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बरकुर परिवार के इस रक्तदान कार्यक्रम का सामाजिक बंधुओं ने बहुत सराहना एवं प्रशंसा की। लगभग 15 से 20 लोगो ने अपना रक्तदान किया। बरकुर परिवार ने रक्तदान कर समाज और गांव को नया संदेश दिया। वही बैतूल जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया। डॉ. सतीश अहिरवार (एएमओ), लोकेश उबनारे (एलटी) मुरतलाल उईके (एलटी) राजेश बोरबडे़, रूपवती नरबरे (एएनएम) पंजाब राव गायकवाड का विशेष सहयोग रहा।