बलरामपुर जिले में अपराध को नियंत्रित करने पुलिस की सक्रियता से आइडिया पावर 90 नाम का 199 पैकेट विस्फोटक पदार्थ जप्त, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश।
नवनीत पांडेय की रिपोर्ट
जिला ब्यूरो
बलरामपुर-रामानुजगंज
एंकर :-पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान अंतर्गत चौकी प्रभारी बरियों को मुखबिर के जरिये ग्राम बघिमा में एक्सिडेंट होने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी बरियों पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचने से जानकारी प्राप्त हुई कि एक्सीडेंट के बाद कोई अज्ञात व्यक्ति एक बैग छोड़ कर वाहन से भाग गया है पुलिस टीम द्वारा बैग की तलाशी ली गई जिसमें आइडिया पावर 90 नाम का विस्फोटक पाया गया, जिसका कुल वजन 25 किलो ग्राम है एवं संख्या 199 है विस्फोटक पदार्थ को जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा है!