ऑटो पलटने से 8 लोग हुए घायल दो की हालत गंभीर
पलटने से पूर्व ऑटो ने पीछे से सायकिल सवार को मारी थी टक्कर
पवई - पवई मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर पवई मोहन्द्रा मुख्य मार्ग पर बूढा सिमरी के पास एक ऑटो पलटने से 8 लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है बताया जाता है कि बूढ़ा सिमरी के पास मोहंद्रा की ओर से सवारी लेकर आ रही ऑटो ने पहले तो साइकिल सवार शारदा प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष को पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गए इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर आगे जाकर पुलिया के पास पलट गई जिससे ऑटो चालक रम्मू रजक उम्र 50 वर्ष निवासी सिमराकला एवं ऑटो में सवार जगदीश साहू निवासी सिमरा कला कल्लू बाई लोधी निवासी पटोरी ,पंचम विश्वकर्मा निवासी तिदनी, उमेश सेन निवासी सिमरा बहादुर, प्रेम लाल कुशवाहा निवासी रेहुटा, ज्योति कुशवाहा निवासी रेहुटा घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से पवई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद शारदा प्रसाद विश्वकर्मा को कटनी रेफर किया गया है ऑटो सिमरा कला की बताई जा रही है पवई पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है
पवई से पुष्पलता पटैरिया की रि