जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में वेबिनार का आयोजन 8 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से होगा
वेबिनार में किसानो को दी जायेगी कृषि विधेयको की जानकारी
होशंगाबाद / भारत सरकार द्वारा जारी कृषि विधेयकों के संबंध में किसानो को जागरूक एवं विस्तार से जानकारी देने के लिए 8 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से वेबिनार का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने इस संबंध में जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को निर्देशित किया है कि वे जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एनआईसी से प्राप्त लिंक से वेबिनार के प्रसारण एवं कृषकों को सम्मिलित करने हेतु आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करें। वेबिनार कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन सुनिश्चित करे एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में वेबिनार में सम्मिलित कृषकों की संख्या के जनपदवार रिपोर्ट वेबिनार संपन्न होने के पश्चात 8 दिसम्बर को ही सांय 5 बजे तक कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को भेजना सुनिश्चित करें।
श्री सरियाम ने समस्त सीईओ जनपद, उप संचालक कृषि को निर्देशित किया है कि वे वेबिनार में अधिक से अधिक किसान भाई शामिल हो इस हेतु जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार कराए ताकि वेबिनार में किसान भाई उपस्थित हो सके।