बलरामपुर में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मे कुल 4 प्रकरणों की गई सुनवाई
  बलरामपुर में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मे कुल 4 प्रकरणों की गई सुनवाई
 

नवनीत पांडेय
 जिला ब्यूरो 
बलरामपुर रामानुजगंज


 बलरामपुर रामानुजगंज जिले में स्थित महिला परिवार परामर्श केंद्र बलरामपुर में कुल 4 प्रकरणों की सुनवाई की गई प्रथम मामला श्रीमती सविता अपने अनावेदक पति राजेश निवासी मुरकौल थाना बसंतपुर के विरुद्ध प्रताड़ित करने की शिकायत की थी जिसमें समझाइश पश्चात आपसी समझौता होने पर प्रकरण निराकृत हुई द्वितीय प्रकरण की आवेदिका अमृता सिंह ने अपने पति जीत सिंह एवं सास-ससुर के विरोध प्रताड़ना की शिकायत की थी जो समझाइश पश्चात आपसी सहमति से समझौता हुई। तृतीय प्रकरण की आवेदिका श्रीमती आशुपति अपने पति फुलेसरा निवासी चांदो के विरुद्ध प्रताड़ना की शिकायत की थी जो पुलसेरा को समझाइश देने पर अपनी पत्नी और बच्चे को अच्छे से रखने की बात कही गई जिसे समझा कर कहा गया कि फॉलोअप की जावेगी बाद में चौथे में आवेदिका फुलकुमारी को उसका आवेदक पति दिनेश निवासी बड़की महरी मारपीट करता था जो समझाइश देने पर अपनी पत्नी को अच्छे से रखने को तैयार है और गलत काम नहीं करने का कहा गया आज साल के अंतिम दिन काउंसलिंग में प्रभारी महिला परामर्श निरीक्षक अनीता प्रभा मींज,म.प्र.आर. गुल्फी तिर्की सखी सेंटर से श्रीमती सरिता एवंम म.आर. जुलेखा दीपिका उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र