रोजगार सहायक सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर!
रोजगार सहायक सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर 30 दिसंबर से  अनिश्चितकालीन हड़ताल पर!

*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*


 बलरामपुर जिले के  वाड्रफनगर के समस्त  रोजगार सहायक सचिव  अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे
 समस्त रोजगार सहायक सचिव ने सरकार से मांग की थी जल्द से जल्द हमारी 3 सूत्रीय मांग को पूरा किया जाए
1. ग्रेड पे निर्धारण कर नियमितीकरण किया जाए।
2. जिन ग्राम पंचायतों को नगर निगम नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है वहां के रोजगार सहायक को संबंधित निकायों में शामिल किया जाए ग्राम पंचायत स्तर पर ही सेवा दी जाए।
3. ग्राम रोजगार सहायकों को वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती की जाए एवं ग्राम रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित किया जाए।

 वही रोजगार सहायक विगत 13 से 14 वर्ष पहले से रोजगार सहायक के पद पर सेवा देते आ रहे हैं छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो रोजगार सहायकों को भरोसा था कि हमारी मांगे हमारे ऊपर ध्यान दिया जाएगा लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को 2 वर्ष पूरे हो गए हैं अभी तक रोजगार सहायकों के ऊपर कोई पहल नहीं किया गया है इसके बावजूद भी अपने कामों को निष्पक्ष तरीके से करते आ रहे हैं वही सभी प्रदेशभर के रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठेंगे।