3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -
जनपद के थाना पट्टी से उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 355/20 धारा 376, 498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 01. अंकित वर्मा पुत्र लालजी वर्मा 02. लालजी वर्मा पुत्र स्व0 छोटेलाल वर्मा नि0गण रमईपुर नेवादा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के रमईपुर से गिरफ्तार किया गया है।
जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 अखिलेश प्रसाद मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 820/20 धारा 366 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अतुल कुमार सिंह भदौरिया पुत्र नरभेश सिंह भदौरिया नि0 झूसी नागर थाना गुरू सहायगंज जनपद कन्नौज को थानाक्षेत्र के रायपुर तियाई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।