रोको-टोको अभियान-सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 25 हजार से अधिक मास्क वितरित किए |
- |
भोपाल | 14-दिसम्बर |
जिला-प्रशासन के सहयोग से रोको-टोको अभियान के अंतर्गत सीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट के वॉलिंटियर्स के द्वारा गोविन्दपुरा क्षेत्र की बस्तियों, छत्तीसगढ़ लेवर कॉलोनी एवं सोनागिरी बस्तियों में मास्क जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके तहत लोगों को मास्क बांटे एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा कोरोना से बचाव एवं मास्क की अहमियत एवं 2 गज की दूरी के बारे में समझाइश दी गई एवं निरंतर साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। भोपाल में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। संक्रमित लोगों को होम आईसोलेशन में रखने के साथ उनकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है साथ ही उनके घर से बाहर निकलने पर भी रोक लगाई गई है इसके लिए जिला- प्रशासन ने लगातार निरीक्षण अभियान चलाया हुआ है। लोगों को समझाईश के साथ चालान भी बनाये जा रहे है। रोको-टोको अभियान में घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क लगाना, भीड-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बारे में बताया जा रहा है। |