मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के
25 लोगो को उपचार के लिए 7.5 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
होशंगाबाद / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 25 लोगो को उपचार के लिए 7 लाख 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ग्राम पलासडोह निवासी अनिल कुमार चौहान को 30 हजार रूपए, ग्राम तालकेसरी के सौरभ अहिरवार, तवा कालोनी निवासी कमल किशार सोनी को 40-40 हजार रूपए, ग्राम तालनगरी की श्रीमती मुलिया बाई, ग्वालटोली होशंगाबाद के मोहनलाल कटारे, बाबई की श्रीमती सरिता राजपूत एवं बानापुरा सिवनीमालवा के कन्हैया केवट को 10-10 हजार रूपए, होशंगाबाद निवासी मुरारी वल्लभ अग्रवाल को 75 हजार, ग्राम गुनौरा की श्रीमती ममता यादव, सिवनीमालवा के मोहनलाल, रसूलिया होशंगाबाद की श्रीमती शोभा अग्रवाल, ग्राम पाहनवर्री के विश्राम इवने, ठाकुर मोहल्ला बाबई के दिनेश शर्मा, ग्राम बुधनी के मधुसूदन शर्मा एवं बनखेड़ी निवासी जगदीश कुशवाहा को 25-25 हजार रूपए, आदर्श नगर होशंगाबाद निवासी मास्टर शौर्य आ.सुरेश पटेल को 5 हजार रूपए, ग्राम डांगीवाड़ा निवासी श्रीमती मूल कुंवर बाई, ग्राम गुनोरा के श्रवण गौर एवं ग्राम अकोला/सोहागपुर निवासी राजेश कुमार ठाकुर को 35-35 हजार रूपए, ग्राम चौराहेट निवासी बेबी आफ मीरा पति दुर्गेश कहार एवं सावलखेड़ा निवासी गजराज धुर्वे को 15-15 हजार रूपए, ग्राम राजा पिपरिया निवासी श्रीमती शांति किरार को 45 हजार रूपए, ग्राम गोंदलवाड़ा/बाबई निवासी राजेन्द्र मीना एवं ग्राम धमासा मोहासा निवासी सुनील कुमरे को 50-50 हजार रूपए, वार्ड जनकपुरी होशंगाबाद निवासी श्रीमती सुमनबाई उपाध्याय को 20 हजार रूपए, की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।