रसद विभाग की टीम ने 2000 लीटर मिलावटी डीजल किया जब्त
गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 23 दिसम्बर। जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर के नेतृत्व में रसद विभाग एवं गुडामालानी थाने की टीम ने कार्यवाही करते हुए रामजी की गोल में 2000 लीटर मिलावटी डीजल से भरा टेंकर जब्त किया।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि महादेव ट्रेडिंग कम्पनी के देराजराम द्वारा गुजरात से मिलावटी डीजल टेंकर से लाकर अवैध रूप से बेचने पर गुरूवार को कार्यवाही करते हुए रामजी की गोल में 2000 लीटर मिलावटी बायोडीजल जब्त किया गया।