मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को मास्क पहनाकर 2 गज की दूरी व मास्क लगाना जरूरी का दिया संदेश

 *मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों को मास्क पहनाकर 2 गज की दूरी व मास्क लगाना जरूरी का दिया संदेश।* 


संवाददाता वागाराम बोस


परेउ/बाड़मेर पंचायतीराज चुनावो को लेकर गिडा पुलिस,प्रशासन ने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला।


गिड़ा तहसीलदार नारायण लाल सुथार, वृताअधिकारी बायतु जग्गू राम, पुलिस थाना अधिकारी गिड़ा हुकमाराम भील ने सवाऊ पदम सिंह ,हीरा की ढाणी, जाखड़ा, खारडा भारत सिंह, खोखसर, परेऊ ,कुपलिया गांवो में फ्लैग मार्च निकाल मतदान को लेकर शांति का सन्देश  दिया।

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग से जागरूकता मास्क बांटकर लोगों से कि समझाइश कोविड-19 के नियमों की पालना करने को लेकर अपील की।तथा क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना की स्थिति हो तो पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया। क्षेत्र में शांति बनाए  रखने का संदेश दिया।