नेशनल लोक अदालत में 2 लाख 31 रुपये का अवार्ड पारित,दो बिछड़े परिवार एक हुए |
- |
उमरिया | 13-दिसम्बर |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि नेशनल लोक अदालत सरल सहज न्याय प्राप्त करने का एक माध्यम है जिसमे समय की बचत होती है साथ ही आपसी सुलह के आधार पर तुरन्त न्याय मिल जाता है। वक्ताओं ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में मामला निराकरण हो जाने से आपसी वैमनुष्यता खत्म हो जाती है। उल्लेखनीय है कि नेशनल लोक अदालत में आपसी राजनामा के आधार पर न्यायालय में विचाराधीन दो भरण पोषण के मामलों का निराकरण किया गया वही नगर पालिका के द्वारा जलकर के 3 मामलों का निराकरण कर 4 हजार 9 सौ 50 रुपये, संपत्ति कर के 14 मामलों का निराकरण कर 72 हजार 81 रुपये, बैंक के 14 मामले में निराकरण कर 1 लाख 23 हजार रुपये की वसूली कर कुल 2 लाख 31 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। गौरतलब है कि इस लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन 3 सौ 26 मामले रखे गए थे जिनमें 31 प्रकरणों का निराकरण मौके पर किया गया। |