नेशनल लोक अदालत में 2 लाख 31 रुपये का अवार्ड पारित,दो बिछड़े परिवार एक हुए

 


नेशनल लोक अदालत में 2 लाख 31 रुपये का अवार्ड पारित,दो बिछड़े परिवार एक हुए
-
उमरिया | 13-दिसम्बर

    माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला न्यायालय के मार्गदर्शन में पाली व्यवहार न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व न्यायधीश राकेश कुमार मरावी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्रपट के समीप पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया। लोक अदालत खंडपीठ के सदस्य अधिवक्ता अरविंद गुप्ता, तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश गुप्ता, एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, नगर निरीक्षक आर के धारिया, सीएमओ आभा त्रिपाठी, विद्वान अधिवक्ता सुशांत सक्सेना विद्यादर्शन वासवानी तमीम खान सहित बैंक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि नेशनल लोक अदालत सरल सहज न्याय प्राप्त करने का एक माध्यम है जिसमे समय की बचत होती है साथ ही आपसी सुलह के आधार पर तुरन्त न्याय मिल जाता है। वक्ताओं ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में मामला निराकरण हो जाने से आपसी वैमनुष्यता खत्म हो जाती है। उल्लेखनीय है कि नेशनल लोक अदालत में आपसी राजनामा के आधार पर न्यायालय में विचाराधीन दो भरण पोषण के मामलों का निराकरण किया गया वही नगर पालिका के द्वारा जलकर के 3 मामलों का निराकरण कर 4 हजार 9 सौ 50 रुपये, संपत्ति कर के 14 मामलों का निराकरण कर 72 हजार 81 रुपये, बैंक के 14 मामले में निराकरण कर 1 लाख 23 हजार रुपये की वसूली कर कुल 2 लाख 31 रुपये का अवार्ड पारित किया गया। गौरतलब है कि इस लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन 3 सौ 26 मामले रखे गए थे जिनमें 31 प्रकरणों का निराकरण मौके पर किया गया।