कोविड-19 वैक्सीनेशन,जन प्रतिनिधियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

 कोविड-19 वैक्सीनेशन


जन प्रतिनिधियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित



वैक्सीनेशन कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम- मीणा


गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बाड़मेर, 30 दिसम्बर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में वैक्सीन के प्रबन्धन, सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता हेतु जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को  कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जनप्रतिनिधि समय समय पर आमजन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की भांति न हो। उन्होने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर सहित समस्त पंचायत समितियों पर भी वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जन प्रतिनिधियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है तथा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में वरियता अनुसार पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रन्टलाईन वर्कर्स, 50 से अधिक आयु के व्यक्ति तथा गम्भीर बीमारी से ग्रेसित लोगों को लगाया जाना है। उन्होने बताया कि लाभार्थियों के लिए पंजीकरण होना आवश्यक है।

आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधि सक्रियता के साथ आमजन को समझाईश करें तथा क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था से अवगत करवाकर टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करें। उन्होने विश्वास दिलाया कि वक्सीनेशन के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक सहभागिता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

आमुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान डॉ. पंकज सुथार ने जिले में वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारियों के संबंध में पॉवर प्रजन्टेशन के जरिये विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था, सत्र स्थल की तैयारियों, मॉडल वक्सीनेशन सेन्टर, वक्सीन दिये जाने की प्रक्रिया, वैक्सीन की खुराक एवं अन्तराल के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

इस दौरान नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दीपक माली, पंचायत समितियों के प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी. एल. विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र