कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन संबंधी व्यवस्थायें सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री सुमन |
कलेक्टर द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिये गये दिशा निर्देश |
छिन्दवाड़ा | |
कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि पी.एम. किसान सम्मान निधि और सी.एम. किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सत्यापन का कार्य गति के साथ पूर्ण करें। इस कार्य को अनावश्यक लंबित नहीं रखें। नवीन जनरेट पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी तहसीलदारों को जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर वहां छाया, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और कृषकों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस में स्ट्रीट वेंडर योजना, 15 जनवरी को प्रदेश में एक साथ आयोजित होने वाले संभावित रोजगार मेले, सी.एम.हेल्पलाइन, वन अधिकार पट्टा आदि विषयों पर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में मिलावट से मुक्ति और कालाबाजारी के विरूध्द सघन रूप से अभियान चलायें। जिले के सभी खाद्य निरीक्षक प्रतिदिन संबंधित एस.डी.एम. से संपर्क करें और खाद्य पदार्थों के प्रतिदिन कम से कम 25 सैंपल जांच हेतु लिए जाएं। इसके अलावा प्रतिदिन पर्याप्त संख्या में सैंपल लेते हुए वैधानिक कार्यवाही भी करें। उन्होंने फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के अनुसार दावे/आपत्ति प्राप्त करने तथा आगामी 19 और 20 दिसंबर को दावे/आपत्ति प्राप्त करने के संबंध में मतदाता जागरूकता के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी हितग्राहियों के शीघ्रता से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में हितग्राहियों को समय पर राहत राशि उपलब्ध कराने के लिये कहा तथा प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में पी.एम.रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने के लिये संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। |