17 जनवरी को पिलाई जायेगी पल्स पोलियो दवा

 


17 जनवरी को पिलाई जायेगी पल्स पोलियो दवा
-
कटनी | 
 
     जिला अस्पताल परिसर स्थिति सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन और पल्स पोलियो अभियान के तहत जनवरी माह में प्रारंभ होने वाले टीकाकरण के संबंध में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफीसर डॉ. अभिषेक बछौतिया और बीएमओ, संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
   विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वलांस मेडिकल ऑफीसर डॉ. अभिषेक बछौतिया ने 17 जनवरी 2020 को बूथ लेवल पर पल्स पोलियो की दवा 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी। इसके बाद 18 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलिया की दवा का सेवन कराया जायेगा। साथ ही कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना के संबध में भी विस्तृत जानकारी बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पल्स पोलियो अभियान के तहत बूथ लेवन पर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा सके, इस संबंध में अधिक प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होने अन्य संबंधित विभागों को भी इस ओर आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कार्य में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से डाटा एकत्र करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग, स्थानीय निर्वाचन, लेबर डिपार्टमेन्ट, ग्रामीण विकास विभाग से डाटा एकत्र करें और माईग्रेन्ट लोगों की जानकारी लेकर टीकाकरण अभियान में इन्हें भी शामिल करें। साथ ही टीकाकरण के दौरान छूटे हुये बच्चों की मॉनीटरिंग भी की जाये। टीकाकरण कार्य को लेकर एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेने की बात भी कलेक्टर ने बैठक के दौरान कही। टीकाकरण अभियान के दौरान प्रचार-प्रसार के लिये की जाने वाली आईसी गतिविधियों के लिये महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से कार्य कराने के निर्देश कलेक्टर श्री मिश्रा ने दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एनआरएल और शहरी क्षेत्रों में एनएलयूएम के महिला स्वसहायता समूहों को इस कार्य के लिये आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर जोड़ा जाये।