बड़ी ख़बरें
➡ बोरी खुर्द आमला में डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का किया अनावरण।
बैतूल/आमला। कैलाश पाटिल
गत दिवस बोरी खुर्द आमला में डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाई साल पूर्व असामाजिक तत्वों के द्वारा पूर्व से स्थापित प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। इसके लिए समस्त बौद्ध संगठनों ने एवंं बाबा साहेब को मानने वाले प्रबुद्ध जनों की ओर से शासन व प्रशासन तक पुनः प्रतिमा के अनावरण को लेकर धरने एवं ज्ञापन सौंपें गए, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। लेकिन वहीं मांग को पूर्व केबिनेट मंत्री पीएचई विभाग म.प्र. शासन एवं विधायक सुखदेव पांसे को प्रबुद्ध जनों के द्वारा संज्ञान में दी गई तो पांसे जी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब जी की प्रतिमा के अनावरण का पूरा खर्च उठाने के लिए आश्वस्त कर अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का अनावरण कराकर महापुरुषों के मान को बढ़ाया। मा. पांसे के मुख्य अतिथ्य व नेतृत्व में प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर आमला सारनी विधायक योगेश पंडाग्रे, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी युवा प्रभाग आदिवासी विकास परिषद रामू टेकाम एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज मालवें की अध्यक्षता में की गई व समस्त राजनीतिक दलों से एवं सामाजिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्त्ताओं भी उपस्थित थे। सुखदेव पांसे ने कहा कि हमें बाबा साहेब अंबेडकर जी का देश के लिए दिए गए योगदान को नही भूलना चाहिए, क्योंकि इनके द्वारा बनाए गए संविधान से देश में एकता अखंडता व समानता का अधिकार हैं। बाबा साहेब ने ऊंच नीच, जात पांत अस्पृश्यता को दूर कर गरीब अमीर का फांसला को खत्म किया। अनेकता में एकता यहीं हम भारतीयों की विशेषता है। इस प्रतिमा को देखकर आने वाली पीढ़ी भी उनका अनुशरण करेंगी। इन्हीं.. विचारों के साथ एक बड़ी बात कहीं हमें नेताओं एवं सरकारों के भरोसे ना रहकर आत्मनिर्भरता पर बल देना चाहिए। सरकारें तो आएंगी और जाएंगी लेकिन आपसी भाईचारा सौंहार्द्र हमेशा बना रहें, कोई भेदभाव ना हों। संविधान ही हमें एक सूत्र में बांधता हैं। यदि संविधान ना होता तो हम तितर बितर हो जाते।
मा. रामू टेकाम ने बाबा साहेब जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर वर्ग को बिना भेदभाव किए समाज के दबें कुचलें समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी विकास की मुख्य धारा में लाने की जरुरत हैं जो काम बाबा साहेब जी ने किया है वही काम हमें भी करने की जरुरत है। जब जब संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जाएंगा, तब तब हमें एक साथ मिलकर आवाज उठाने की दरकार रहेंगी।
क्षेत्रीय विधायक मा. योगेश पंडाग्रे ने भी वहां पर उपस्थित जनता का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए विधायक निधी से बाबा साहेब जी के प्रतिमा अनावरण स्थल के विकास कार्यों के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में मा.मनोज मालवें जी ने आगंतुक महानुभावों देवीयों और सज्जनों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सारनी ब्लॉक से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलू , मोहम्मद इलियास, भोलाकांती सेवा दल प्रदेश महासचिव, करणलाल चंदेलकर, सागर पाटील, ग्रामीण मंडलम से मनोज नागवंशी, ललीत यादव, लालू दरसिमा, एवं आमला शहरी एवं ग्रामीण के तमाम सामाजिक कार्यकत्ता उपस्थिति थे ।
➡ नपा सारनी द्वारा चलाया जा रहा है स्वच्छता सर्वे एवं निरीक्षण
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगर पालिका परिषद सारनी अपने क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानो, होटलो एवम् रेस्टोरेंट में स्वच्छ्ता को लेकर कड़ाई से जांच की जा रही है। सर्वे में दुकान संचालको से एकत्रित की जा रही विभिन्न जानकारिया जैसे कि समय पर सफाई (कचरा) गाड़ी का आना, हाथ धोने हेतू साबुन का होना तथा स्वच्छ्ता के सभी मापदंड को पुरा करने वाली गतिविधि का होना आवश्यक है। जिससे की स्वच्छता बनाया जा सके। स्वछ्ता सर्वेक्षण 2021 मे नपा सारनी को नंबर 1, साथ ही कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुये प्रतिष्ठानो के संचालक तथा अन्य लोगो से अपील भी की गई की मास्क लगाये एवं सेनिटाइज़र का उपयोग करे। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें और कराए।
➡ होशंगाबाद -(इटारसी) ड्रीम्स इंडिया क्लब इटारसी द्वारा बीती रात गुरूवार को रात्री 10:30 बजे रेल्वे स्टेशन,बस स्टेंड, बडेमंदिर , दुर्गा मंदिर,हनुमान धाम,इटारसी ब्रिज, होशंगाबाद ब्रिज तथा सेठानी घाट पर सोने बाले गरीब व जरूरत मंद व्यक्तियो को 12 सदस्यो की टीम ने तलाश कर रात्री 01:30 बजे तक उन्हे कंबल प्रदान किये गये ठंड के समय कई लोग बाहर आए हुए लोग रात में ठंड से ठिठुरते हुए देखे जाते हैं उन लोगों की सहायता करना ही सच्चा मानव धर्म है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
➡ बुधनी । जिला कलेक्टर के आदेश का खुलेआम किया जा रहा है उल्लंघन
नो एंट्री के बाद भी रात मे निकाले जा रहे है रेत के ओवरलौड डंफर्
हालाँकि पुलिस ने तीन रेत डंफरो पर कार्यवाही की है
बाबजूद रेत ठेकेदार के लोग उतरे मनमानी पर
रात भर निकालते है रेत के wr और ओवर लोड डंफर्
जिला प्रशासन को या तो नो एंट्री खत्म कर देना चाहिए या फिर सख्त कार्यवाही होना चाहिए
ताकी कानून का यू खुलेआम उल्लघन न हो
सभी जगह चल रही है नो एंट्री मे रेत की गाड़ियां वहा बंद करा दो मे भी कर दूँगा
ये कहना है कम्पनी के मेजेंट देख रहे कर्मचारी का
➡ टैंकरों के भिड़ंत से चालक गंभीर रूप से घायल l घटना दोनों टैंकरों के बीच क्रास के समय हुई हैl जिसमें एक कंटेनर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया कंटेनर नवीगंज से बेवर की ओर आ रहा था तभी बेवर बस स्टैंड के समीप पहुंचा तभी बेवर की ओर से आए टैंकर में आपस में भिड़ंत हो गई जिससे कंटेनर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बेवर सीएससी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चालक को ज्यादा गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया l थाना बेवर क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड के समीप जीटी रोड की है
➡कौशाम्बी। थाना मोहब्बतपुर पइंसा पुलिस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 15- 15 हजार के तीन अपराधियों को तमंचा व कारतूस संग गिरफ्तार किया है। दबोचे गए बदमाशों से पुलिस ने लूट का नगद रुपया भी बरामद किया है। यह जानकारी सीओ रामवीर सिंह ने दी।
क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के धर पकड़ के लिए एसपी अभिनंदन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा महेश मिश्रा को गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की वारदात मे वांछित 2 ईनामिया गिरजेश सिंह यादव पुत्र धर्म सिंह व विकास सिंह यादव पुत्र अर्जुन सिंह थाना क्षेत्र के रामसहाईपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। सूचना पर तत्काल सक्रिय होकर पुलिस टीम ने इन्हे घेर कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर और लूट का 3400 रुपया पुलिस ने बरामद किया। थोड़ी ही देर मे पुलिस को थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि कोखराज थाना मे आधा दर्जन मुकदमों में वांछित खूंखार गैंगस्टर धर्मेंद्र पटेल उर्फ छोटू पइंसा थाना अंतर्गत नारा मोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने टीम के साथ घेराबंदी कर उसे भी दबोच लिया। तलाशी के दौरान गैंगस्टर धर्मेंद्र उर्फ छोटू के पास से भी पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। पकड़े गए तीनों अपराधी 15- 15 हजार के इनामिया थे।सभी आरोपियों को पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया। बरामदगी करने वाली टीम मे थानाध्यक्ष महेश मिश्रा, एसआई अवनीश पाठक, एसआई शिवकुमार मिश्रा, का. वेद प्रकाश पांडेय, का. राम सिंह व का. पंकज त्रिपाठी शामिल थे।
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
➡कौशाम्बी ....एसडीएम चायल ज्योती मौर्या ने धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया |निरीक्षण मे जो खामिया उजागर हुई |उन्हे दुरुस्त करने की हिदायत दी गई |अनुपस्थित केन्द्र प्रभारी को तलब कर स्पस्टीकरण मांगी | एसडीएम चायल ने एफसीआई धान केन्द्र नेवादा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण मे धान क्रय केन्द्र प्रभारी गायब मिले |उपस्थित किसानो से बात कर उनकी सयस्या जानने का प्रयास किया गया | तौल मशीन,नमी मापक यंत्र की जा़ंच की गई |मौजूद कर्मी को लक्ष्य के सापेक्ष खरीद हेतु निर्देशित किया गया |पचास कुंटल से अधिक विक्रय करने वाले किसानो की सूची मांगी गई ताकि जांच कराई जा सके |एसडीएम की कार्यवाही से किसानो मे खुशी है कि धान तौलने मे सहूलियत मिलेगी
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
➡कौशाम्बी डीएम अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया है।उन्होने कहा कि सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने सैनिकों के लाइसेन्स एवं जमीनी विवाद को समय सीमा के अन्दर निस्तारित कराये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर संजीव कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 ज्योतिष प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम चरवा की भूमिधरी जमीन पर से झरी पुत्र मंगल आदि के द्वारा जबरन रास्ता बनाये जाने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चायल को मौका मुआयना करते हुए समस्या को तत्काल निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से अगम सिंह निवासी ग्राम अमवा नेवादा चायल ऑल इण्डिया शस्त्र लाइसेंस का रिनुअल न करने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने उनके लाइसेंस का रिनुअल तत्काल कराये जाने का निर्देश शस्त्र अधिकारी को दिया है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर कुमार चौधरी उपजिलाधिकारी चायल श्रीमती ज्योति मौर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज त्रिपाठी सहित भूतपूर्व सैनिकों सहित अन्य संबधित विभागों के अधिकारी एव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
➡कौशाम्बी* जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर 25 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान की। जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाते हैं, जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल विगत 03 वर्षों से नही प्राप्त हुयी हो वो अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता प्रदर्शित फोटो के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, सुजान सिंह सेंगर आदि लोग उपस्थित रहें।
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट
➡मां बाराही देवी धाम' के नाम पर होगा UP के प्रतापगढ़ का दांदूपुर रेलवे स्टेशन, CM योगी ने दी हरी झंडी
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
➡दिल्ली - किसान आंदोलन पर अकाली दल और सक्रिय, विपक्ष को एकजुट करने में जुटा अकाली दल, 5 दिसंबर को
ममता बनर्जी से बात करेगा अकाली दल, 6 दिसंबर को उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाक़ात, अखिलेश यादव,शरद पवार से भी बातचीत होगी.
➡दिल्ली - किसान आंदोलन को लेकर कई बॉर्डर बंद, सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद बॉर्डर बंद, पिआवो मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद, एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद किया दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील, अल्टरनेट रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइज़री, हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए एडवाइज़री, हरियाणा जाने के लिए धानसा, कापसहेड़ा, राजोकरी NH-8, बिजवासन/बाजगहेड़ा, पालम विहार, और डूंडाहेड़ा बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
➡दिल्ली - सर्वदलीय बैठक पर राहुल गांधी का ट्वीट, कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल का ट्वीट, नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन कब दी जाएगी, हमें आशा है कि PM ये स्पष्ट करेंगे-राहुल, मुफ़्त वैक्सीन कब तक दी जाएगी, स्पष्ट हो.
➡लखनऊ - शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव रिजल्ट, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट पर BJP जीती, बरेली-मुरादाबाद सीट पर बीजेपी की जीत, BJP प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों चुनाव जीते, सपा के प्रत्याशी संजय मिश्र को हराया, हरि सिंह ने 4864 मतों के अंतर से हराया.
➡लखनऊ - उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों की सप्लाई, MP, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र से सप्लाई, पंचायत चुनाव को लेकर असलहों की बढ़ी मांग, कुछ दिन पहले एसटीएफ ने पकड़े से असलहे, लखनऊ में आरोपी जेडी, उसके साथी हुए थे अरेस्ट, 19 पिस्टल और 38 मैगजीन बरामद की गई थी, पूछताछ में खुलासा, पूर्वांचल में होनी थी सप्लाई, गिरफ्तार MP के गिरोह ने भी डिमांड की बात कबूली.
➡लखनऊ - यूपी 112 की लिंक सेवा से जुड़े 5 हजार प्रतिष्ठान, प्रतिष्ठानों को किया गया पैनिक बटन से लैस, बटन दबाते ही यूपी 112 को पहुंचेगी सूचना, सूचना मिलते ही तत्काल सेवाएं उपलब्ध होंगी, पुलिस,फायर,एम्बुलेंस समेत तमाम सेवाएं मिलेंगी, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द शुभारम्भ करेंगे.
➡सीतापुर - घरेलू विवाद में महिला की पिटाई, जेठानी और भतीजियों ने बेरहमी से पीटा, महिला की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, महमूदाबाद के संगत वार्ड का मामला.
➡मिर्जापुर - 3 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला, कल देर रात परिजनों से मुख्यमंत्री ने की बात, फोन से की बात कर सीएम ने बंधाया ढांढस, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, नगर विधायक के पहुंचकर सीएम से बात कराई, मुख्यमंत्री योगी ने की पीड़ित परिवार से बात, सीएम योगी ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.
➡मेरठ - कूड़े के ढेर पर मिली नवजात बच्ची का मामला, चाइल्ड लाइन ने लावारिश बेटी का किया नामकरण, चाइल्ड लाइन ने बिटिया का नाम अपर्णा रखा, आज से शुरू होगी बाल गृह भेजने की कवायद, बिटिया अपर्णा को बदायूं बालगृह भेजा जाएगा, अपर्णा को गोद लेने वालों की लंबी लाइन है, देश के कई सेलेब्रिटी भी अपर्णा को लेना चाहते है.
➡मेरठ - शिक्षक, स्नातक MLC चुनाव से जुड़ी खबर, ओम प्रकाश शर्मा का दबदबा टूटा, मेरठ सीट पर बीजेपी ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, 8 बार से MLC रहे ओपी शर्मा को हराया, 1970 के बाद चुनाव हारे ओम प्रकाश शर्मा, BJP के श्रीचंद शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की, श्रीचंद शर्मा ने 4187 वोटों से हराया, द्वितीय वरीयता के आधार पर शिकस्त, पिछले 8 बार से एमएलसी थे ओपी शर्मा.
➡मेरठ - सीसीएसयू के कुलपति की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, कल कुलपति एनके तनेजा भी पॉजिटिव मिले थे, दोनों को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कराया भर्ती, सीसीएसयू कैंपस में अभी तक मॉस टेस्टिंग नहीं.
➡मेरठ - अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सौरभ चौधरी को मदद, अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी को मिलेंगे हर महीने 20 हजार, सरकार में खिलाड़ियों के लिए शुरू की है योजना, खिलाड़ियों को आजीवन मिलेगी सरकारी आर्थिक मदद,
देश के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं सौरभ.
➡कानपुर देहात - घर में घुसकर महिला से मारपीट-छेड़छाड़, मोहल्ले के 4 लोगों पर लगाया आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर 4 युवकों पर केस हुआ, थाना मंगलपुर क्षेत्र के झींझक कस्बे का मामला.
➡झांसी - झांसी-प्रयागराज स्नातक एमएलसी सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी, सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे, उन्हें 19421 मत मिले, भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा को मिले 16888 वोट, सपा 2533 वोटों से आगे, अब होगी दूसरी वरीयता के मतों की गिनती.
➡सोनभद्र - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राबर्ट्सगंज के बढौली चौराहे के पास मिला शव, चोपन के सलखन क्षेत्र का रहने वाला था युवक.
➡हरदोई - 4 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी, दुकान पहुंचने पर दुकानदारों को दुकान मिली खाली, बिलग्राम नगर के राठौर बाजार का मामला.
➡गोरखपुर - शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव रिजल्ट, MLC चुनाव में ध्रुव कुमार त्रिपाठी की हैट्रिक, शर्मा गुट ने अपना वर्चस्व कायम रखा, गोरखपुर-फैजाबाद खंड में शर्मा गुट की जीत, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई, ध्रुव त्रिपाठी ने 1900 से ज्यादा वोटों से जीते, अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को हराया, दूसरे वरीयता के मतों की गिनती के बाद नतीजा.
➡गोंडा - बाबागंज बाजार में आग से हाहाकार, तेज रफ्तार डीसीएम ने पोल में मारी टक्कर, टक्कर से डबल पोल पर रखा ट्रांसफॉर्मर गिरा, आनन-फानन में कटवाई गई बाजार की बिजली, तेल खत्म होने पर 3 घंटे बाद बुझी आग, बाजार के 250 घर-दुकानों की गुल हुई बिजली.
➡प्रतापगढ़ - कोहरे के चलते आपस में टकराई दो ट्रकें, पीछे से आई ट्रेलर भी ट्रक से टकराई, हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौत, ट्रेलर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, हाईवे के छैवा पुल के पास की घटना.
➡बिजनौर - ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना धामपुर के नहटौर मार्ग की घटना.
➡गाजियाबाद - एक्सप्रेस-वे पर कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं, हादसे में ट्रक चालक की मौत, 3 घायल, मसूरी थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे का मामला.
➡नोएडा - किसानों का धरना लगातार जारी, चौथे दिन भी किसान बैठे चिल्ला बॉर्डर पर, वार्ता विफल होने के बाद बना रहे रणनीति, अन्य किसानों के पहुंचने का किया आह्वान, 6 महीने का राशन लेकर बॉर्डर पर बैठे किसान, प्रदर्शन को बड़ा करने को लेकर कर रहे बैठक, 4 दिन से बंद है दिल्ली-नोएडा रुट का चिल्ला बॉर्डर.
➡अमरोहा - बिना अनुमति के काट डाला 5 बीघे का बाग, पुलिस की मिलीभगत से रातों रात हरे भरे बाग पर चलवा दिया आरा, बाग के मालिक के भाई ने पुलिस से की शिकायत, थाना डिडौली क्षेत्र के मंजुपुरा का मामला.