जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण न करनेे पर 05 अधिकारियों का वेतन रोकने एवं 03 अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

 जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण न करनेे पर 05

अधिकारियों का वेतन रोकने एवं 03 अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का दिया निर्देश


कौशाम्बी 02 दिसम्बर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बुधवार को


आई0जी0आर0एस0 की शिकायतों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने

मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों का समय से निस्तारण न करने पर तहसीलदार चायल,

उपजिलाधिकारी मंझनपुर, आबकारी अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर एवं सहायक विकास अधिकारी

मंझनपुर का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से मुख्य चिकित्साधिकारी

डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, खनन अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त

शिकायतों का समय से निस्तारण न करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी

अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों

का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करना सुनश्चित करें, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही या

उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, अधिशासी अभियंता जल

निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक लिपिक कु0 प्रिया सिंह एवं कु0

सृष्टि सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

---------

जिला सैनिक बन्धु की बैठक आज

ले0 कर्नल श्री सुधीर कुमार चौधरी ने बताया है कि जनपद के सभी भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों एवं

सैनिकों की विधवाओं की समस्याओं के सम्बन्ध में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री

अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 03.12.2020 को अपरान्ह 1ः00 बजे कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन

सभागार में किया गया है। जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों एवं विधवाओं को सूचित किया जाता

है कि यदि उनकी कोई समस्या हो तो अपना प्रार्थना पत्र (2 प्रतियों) में दिनांक 03.12.2020 को उक्त बैठक में

उपस्थित होकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि आपकी समस्याओं का तुरन्त निराकरण कराया जा सके।

अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कौशाम्बी से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क

स्थापित किया जा सकता है। सभी भूतपूर्व सैनिकों सेवारत सैनिको एवं दिवांगत सैनिकों की पत्नियों से अनुरोध है

कि उक्त बैठक में सम्मिलित हों और बैठक का लाभ उठायें।