होशंगाबाद- विश्व की महामारी कोरोनावायरस के कार्यकाल में नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देशन में डॉ मयूरी बरबड़े प्रबंधक डे एंड यू एन यू एवं एम की योजना के अंतर्गत जिले की महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए स्व सहायता समूह मास्क बनाने का कार्य देखकर स्वरोजगार से जोड़ा और कोरोनावायरस की चुनौती से लड़ती हमारी सिटी हीरो एसएचजी महिलाएं संपूर्ण शहर को कोरोनावायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना की स्व सहायता समूह की महिलाओं को मास्क बनाने हेतु प्रेरित किया गया एवं रोजगार उपलब्ध कराया गया जिले में एन यू एल एम की महिलाओं द्वारा 5000 मास्क बनाए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोविड-19 कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने वाह उनको जरूरी उपचार देंने के लिए डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ नगर पालिका कार्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय एवं संपूर्ण होशंगाबाद के चौराहे पर जेएन ए यू एल एम की सहायता महिलाओं द्वारा 5000 मात्र ₹11 प्रति मास्क के हिसाब से दिए जा रहे हैं इनके साथ ई एस एच जी की महिलाओं द्वारा सैनिटाइजर के उपयोग करने हेतु होशंगाबाद के नागरिकों को सिखाया जा रहा है जिसमें सर्वप्रथम जय हिंद स्व सहायता समूह, प्रगति स्व सहायता समूह, एकता स्व सहायता समूह, बंदना स्व सहायता समूह, शिव स्व सहायता समूह, मेकलसूता स्व सहायता समूह द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क तैयार किए गए तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के सदस्य को रोजगार उपलब्ध हो रहा है जे एन यू एल एम की महिलाओं को आसान दरों पर बैंक द्वारा ऋण लघु उद्योग करने हेतु आवर्ती निधि समूह का कार्य बी एन ए एम के माध्यम से किया जा रहा है होशंगाबाद शहर में दो सहायता समूह द्वारा शहद एवं वनोपज पूजन सामग्री बनाना हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया शहर में बनाए गए स्व सहायता समूह कुशलता पूर्वक अपने कार्य अच्छी तरह से कर रहे हैं। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
विश्व की महामारी कोरोनावायरस के कार्यकाल में नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा के निर्देशन में