उपार्जन कार्य के पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग हेतु खंड स्तरीय उपार्जन समिति गठित |
- |
होशंगाबाद | 11-नवम्बर |
मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2020- 21 में समर्थन मूल्य पर धान , ज्वार , बाजरा के उपार्जन कार्य के पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग हेतु कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने अनुविभागीय स्तर पर खंड स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया है। खंड स्तरीय उपार्जन समिति खरीफ उपार्जन नीति वर्ष 2020- 21 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करेगी। साथ ही उपार्जन अवधि के दौरान जिला स्तरीय उपार्जन समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। खंड स्तरीय उपार्जन समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष एवं सहायक /कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सदस्य सचिव तथा अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन, गोदाम प्रभारी मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन, एवं सचिव कृषि उपज मंडी सदस्य होंगे। |
उपार्जन कार्य के पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग हेतु खंड स्तरीय उपार्जन समिति गठित