त्योहारों पर सुरक्षा के दृष्टिगत अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखे - कमिश्नर |
आमजन पटाखे चलाते समय आवश्यक सावधानी बरतें |
होशंगाबाद | 13-नवम्बर |
दीपावली पर्व एवं आगामी अन्य त्योहारों पर सुरक्षा के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार व्यवस्थाएं सुदृढ रखी जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि पटाखा चलाने के दौरान घटना घटित होने पर घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने आमजन से भी अपील की है कि वह पटाखा चलाने के दौरान आवश्यक सावधानियां एवं सतर्कता बरतें। |
त्योहारों पर सुरक्षा के दृष्टिगत अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखे - कमिश्नर