होशंगाबाद- (इटारसी) जिसमें जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ता R.T. I. एक्टीविस्ट प्रमोद पगारे के विरुद्ध एल.के.जी. ग्राण्ड एवेन्यू कालोनी एवं एल.के.जी. ज्वेलर्स के निपुण गोठी आत्मज दिनेश गोठी निवासी ग्राण्ड एवेन्यू एल. के.जी. कालोनी, सोनासांवरी नाके के पास इटारसी के द्वारा झूठी शिकायत पर कार्रवाई न करने एवं पत्रकार प्रमोद पगारे को सुरक्षा प्रदान करने हेतु। पत्र में कहा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे पिछले 42 वर्षा से पत्रकारिता कर रहें है एवं शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं श्मशान घाट में अपनी सेवा दे रहें है। पत्रकार प्रमोद पगारे की पत्रकारिता और सामाजिक सरोकार के जनहित के मुद्द उठाते समय कई बार इस तरह के घटिया आरोप समय-समय पर लगाये गये है परंतु कभी कोई व्यक्ति इन आरोपां को सिद्ध नहीं कर पाया है। दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त 2020 को जो बारिश एवं बाढ़ इटारसी में आई थी वह केवल ग्राण्ड एवेन्यू एल. के.जी. कालोनी के द्वारा सोनासांवरी नदी को सकरा करने के कारण आई थी। बाढ़ पीड़ितों के लिये जिला प्रशासन ने मदद की तेज बारिश और बाढ़ के कारण इटारसी शहर की बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था अवरूद्ध हुयी। प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितो की मदद की उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया। पुरानी इटारसी, काबड़ मोहल्ला, गोड़ी मोहल्ला, आबाम नगर, शातिधाम श्मशान घाट गोकुल नगर, खेड़ा विष्णु कालोनी एव गाण्ड एवेन्यू एल.के.जी. कालोनी में भी बाढ़ का पानी घुसा। पत्रकार प्रमोद पगारे जनहित के मुददे उठाने के लिये जाने जाते है। और जनता के हित के लिये प्रत्येक लड़ाई वो लडते है और विजयी होते है। पत्रकार प्रमोद पगारे को निपुण गोठी पिता दिनेश गांठी ने कई बार खरीदने की कोशिश की पर वे नहीं बिके। उन्हें प्रमोद पगारे के कहें गये शब्दों से पीढ़ा थी तो उन्हे प्रेस कॉउसिल ऑफ इण्डिया में शिकायत करनी थी, पत्रकार प्रमोद पगारे ने 10 एवं 11 नवम्बर को एक वाहन में पैन ड्राईव के माध्यम से नदी संरक्षण के लिये सोनासांवरी नदी को चौड़ा करने के लिए जनजागरण अभियान किया। नदी संरक्षण के लिये जनजागरूकता पैदा करने हेतु उन्होंने यह प्रचार करवाया। जिसकी उन्होंने श्रीमान एस.डी.एम. इटारसी से विधिवत अनुमति ली। उन्होने यू ट्यूब के अपने भाडाभोड़ चेनल पर भी उस अनुरोध को प्रसारित किया। हमें आशका है कि हमारे जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे पर निपुण गोठी प्राण घातक हमला करा सकते है एवं हत्या भी करा सकते है। यदि पत्रकार प्रमोद पगार पर प्राण घातक हमला होता है या उन्की हत्या होती है तो तव उसके लिए निपुण गोठी और उनका परिवार जिम्मेदार होगा। निपुण गोठी पिता दिनेश गोठी के द्वारा जो शिकायत पत्रकार प्रमोद पगारे के विरूद्ध की गयी है वह वास्तविक तथ्यों को छुपा कर की गयी है एवं सही नहीं है। उस पर कार्यवाही नहीं की जाये। पत्रकार प्रमोद पगारे की सुरक्षा की जाये एवं उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
थाना प्रभारी के नाम पत्रकार संघ ने एक आवेदन दिया