फर्जी लाइसेंस बनवाने वाले 17 लोगों पर एफआइआर,
होशंगाबाद -आज के जमाने में किसी भी नौकरी करने के लिए किस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं इसका उदाहरण परिवहन अधिकारी मनोज तेंहगुरिया ने परिवहन विभाग में एजेंट के जरिए फर्जी लाइसेंस बनवाने का मामला पकड़ा है। एक सप्ताह पहले ऐसे ही फर्जी दस्तावेजों से लाइसेंस नवीनीकरण का मामला जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेंगुरिया ने पकड़ा था। जिसमें जांच के बाद परिवहन विभाग ने 17 लोगों पर एफआइआर दो दिन पहले दर्ज कराई है। फर्जी दस्तावेज लगाकर लाइसेंस नवीनीकरण कराने वाले सभी 17 लोग दूसरे जिले के निवासी बताए जाते हैं। कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग ने आवेदन दिया है। जिसके बाद मोहम्मद खालिद सिवनी, कमालदीन सिवनी, शाहिद भिण्ड, शौकीन देवास, अलामदिन भिण्ड, हलीम भिण्ड साज़िद देवास, कादिर सिवनी, सरफुद्दीन भिण्ड, शाहिद भिण्ड, इरशाद भिण्ड, मुस्तकीम धार, सुकर भिण्ड, नयूम सिवनी, सरफ़राज़ देवास, प्रभु देवास, अशफाक भोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है अब देखना है कि और आगे कितने और भी कारनामे उजागर होंगे।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट