नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 43 खंडपीठें गठित एवं पीठासीन अधिकारी नियुक्त
नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 43 खंडपीठें गठित एवं पीठासीन अधिकारी नियुक्त
-
छिन्दवाड़ा | 18-नवम्बर


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी 12 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत आयोजित किये जाने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री बी.एस.भदौरिया द्वारा जिले के सभी न्यायालयों/विभागों में विचाराधीन और प्रि-लिटीगेशन आदि सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये 43 खंडपीठों का गठन कर पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही अधिवक्ताओं और समाजसेवियों को भी प्रकरणों के निराकरण में सहयोग के लिये सुलहकर्ता सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। ये खंडपीठें जिला मुख्यालय पर न्यायाधीशों और कुटुंब एवं श्रम न्यायालय की खंडपीठों के साथ ही तहसील स्तरीय सिविल न्यायालयों एवं पुलिस परामर्श केन्द्रों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये गठित की गई है। इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में विभिन्न न्यायालयों में सिविल और आपराधिक लंबित राजीनामा योग्य मामलों के साथ ही एक करोड रूपये तक की राशि के बैंक, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत एवं जल कर बिल संबंधी प्रकरण, जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरण, बैंक रिकवरी, धारा-138 रिकवरी, एन.आई.एक्ट, जल कर व विद्युत संबंधी पूर्व वाद (प्री-लिटिगेशन) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के लिये ऑनलाईन अथवा ऑफ लाईन रखा जायेगा।
       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री भदौरिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर न्यायाधीशों की गठित खंडपीठों में खंडपीठ क्रमांक-एक के लिये विशेष न्यायाधीश (एस्ट्रोसिटी) श्री राजीव कुमार अयाची, खंडपीठ क्रमांक-2 के लिये प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धनेन्द्र सिंह परमार, खंडपीठ क्रमांक-3 के लिये व्दितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, खंडपीठ क्रमांक-4 के लिये तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय सिंह कावछा, खंडपीठ क्रमांक-5 के लिये चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.के.वर्मा, खंडपीठ क्रमांक-6 के लिये पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार शर्मा, खंडपीठ क्रमांक-7 के लिये मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अभिलाषा एन.मवार, खंडपीठ क्रमांक-8 के लिये व्दितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती वीणा खलको, खंडपीठ क्रमांक-9 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्री विनीत साकेत, खंडपीठ क्रमांक-10 के लिये पंचम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती प्रियंका सुमन साकेत और खंडपीठ क्रमांक-12 के लिये प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 के चतुर्थ अतिरिक्त न्यायाधीश श्री गुरूवेन्द्र हुरमाड़े, कुटुम्ब न्यायालय की खंडपीठ क्रमांक-13 के लिये कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री चंद्रदेव शर्मा, श्रम न्यायालय की खंडपीठ क्रमांक-14 के लिये श्रम न्यायाधीश श्री प्रदीप सोनी और पुलिस परामर्श केन्द्र छिन्दवाडा की खंडपीठ क्रमांक-15 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्री भदौरिया ने बताया कि सिविल न्यायालय अमरवाडा की खंडपीठ क्रमांक-16 के लिये अपर जिला न्यायाधीश अमरवाडा श्रीमती निशा विश्वकर्मा, खंडपीठ क्रमांक-17 के लिये अतिरिक्त अपर जिला न्यायाधीश अमरवाडा श्री अजय नील करोठिया, खंडपीठ क्रमांक-18 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अमरवाड़ा सुश्री संध्या मरावी, खंडपीठ क्रमांक-19 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 अमरवाड़ा सुश्री पलक राय और पुलिस परामर्श केन्द्र अमरवाडा की खंडपीठ क्रमांक-20 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अमरवाडा, सिविल न्यायालय हर्रई की खंडपीठ क्रमांक-21 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 हर्रई श्री कपिल बौरासी तथा सिविल न्यायालय चौरई की खंडपीठ क्रमांक-22 के लिये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चौरई, खंडपीठ क्रमांक-23 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक चौरई श्रीमती पुष्पा तिलगाम, खंडपीठ क्रमांक-24 के लिये अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 चौरई सुश्री भानू पंडवार और पुलिस परामर्श केन्द्र चौरई की खंडपीठ क्रमांक-25 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चौरई को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।  
      इसी प्रकार सिविल न्यायालय जुन्नारदेव की खंडपीठ क्रमांक-26 के लिये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जुन्नारदेव श्रीमती सोमप्रभा चौहान, खंडपीठ क्रमांक-27 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक जुन्नारदेव श्री भूपेश नाईक, खंडपीठ क्रमांक-28 के लिये प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 जुन्नारदेव सुश्री सुधा पांडे और पुलिस परामर्श केन्द्र जुन्नारदेव की खंडपीठ क्रमांक-29 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव, सिविल न्यायालय तामिया की खंडपीठ क्रमांक-30 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 तामिया श्री प्रतीक सिंह तोमर, सिविल न्यायालय पांढुर्णा की खंडपीठ क्रमांक-31 के लिये अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांढुर्णा श्री महेन्द्र सिंह तोमर, खंडपीठ क्रमांक-32 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 पांढुर्णा श्री जंग बहादुर सिंह राजपूत, खंडपीठ क्रमांक-33 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 पांढुर्णा श्री प्रियांशु पांडेय और पुलिस परामर्श केन्द्र पांढुर्णा की खंडपीठ क्रमांक-34 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा, सिविल न्यायालय परासिया की खंडपीठ क्रमांक-35 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 परासिया श्री अल्‍तमश रहमान, खंडपीठ क्रमांक-36 के लिये व्दितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 परासिया श्री प्रीतम शाह और पुलिस परामर्श केन्द्र परासिया की खंडपीठ क्रमांक-37 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी परासिया तथा सिविल न्यायालय सौंसर की खंडपीठ क्रमांक-38 के लिये अपर जिला न्यायाधीश सौंसर श्रीमती शालिनी शर्मा, खंडपीठ क्रमांक-39 के लिये अपर जिला न्यायाधीश सौंसर के अतिरिक्त अपर जिला न्यायाधीश सौंसर श्री प्रणयदीप ठाकुर, खंडपीठ क्रमांक-40 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक सौंसर श्री पुष्पराज सिंह उईके, खंडपीठ क्रमांक-41 के लिये अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 सौंसर श्रीमती रूपाली उईके, खंडपीठ क्रमांक-42 के लिये व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 सौंसर सुश्री शिवानी असाठी और पुलिस परामर्श केन्द्र सौंसर की खंडपीठ क्रमांक-43 के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सौंसर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है