नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे वसूली शिविर,
होशंगाबाद- सीएमओ माधुरी शर्मा ने जानाकारी देते हुये बताया कि वार्ड वासियों की सुविधा के लिये वार्डों में वसूली शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संपत्तिकर समेकित कर शिक्षाउपकर ,जलकर, नगरीय विकास उपकर एवं दुकान किराया दुकान प्रीमियम की राशि वसूली हेतु शिविर लगाये जा रहे है आज दिनांक 11/11/2020 को वार्ड क्रमांक 21, 22 के लिये गीता भवन रसूलिया में शिविर लगाया गया जिसमें आज 4,51,571 रुपए की राशि जमा की गई है । सीएमओ माधुरी शर्मा ने यह भी बताया कि जलकर एवं संपत्तिकर एक मुस्त जमा करने पर अधिभार में छूट प्रदान की जावेगी सांथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राशि जमा करने आये व्यक्तियों को मास्क न लगाये जाने की दशा में 100 रू. का जुर्माना देय होगा एवं प्रत्येक व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाये रखना अतिआवश्यक होगा । आज शिविर मे वसंत रावत ,बृजेश सारवान, दिलावर बेग, शेख अकबर,दुगेश सोनिया ,ओ पी डबरिया , मुकेश कदम, मोहनलाल प्रजापति एवं अन्य नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे वसूली शिविर,
• Aankhen crime par