खरीफ उपार्जन के सुचारू संचालन के लिए दल गठित
होशंगाबाद. जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए शासन द्वारा विपणन संघ (मार्कफेड) होशंगाबाद को अधिकृत किया गया है। उक्त अधिकृत एजेंसी द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जिले में निर्धारित 43 उपार्जन केन्द्रों/मंडियो में उपार्जन कार्य किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया है कि जिले में उपार्जन कार्य विधिवत संचालन एवं केन्द्रो पर आवश्यक लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अधिकृत अधिकारी संबंधित क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी पूर्व समस्त व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खंड स्तरीय बैठक का आयोजन कर शासन निर्देशो के अनुरूप एफएक्यू धान खरीदे जाने के संबंध में अवगत कराएंगे एवं केन्द्रों पर लॉजिस्टिक्स की समुचित व्यवस्था चेक लिस्ट अनुसार पूर्ण कराकर प्रतिवेदन 18 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे।
खरीफ उपार्जन के लिए नियुक्त अधिकारियों में विकासखंड सोहागपुर के लिए उपायुक्त सहकारिता बीएस परते मो.नं. 7067932949, पिपरिया के लिए जिला प्रबंधक एमपीस्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन दिलीप सक्सेना 9424474585, इटारसी के लिए जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिकस्टिक्स कार्पोरेशन रवीन्द्र ताराम 8969277302, बनखेड़ी के लिए जिला विपणन अधिकारी प्रदीप ग्रेवाल 9425684608 एवं विकासखंड होशंगाबाद एवं बाबई के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरके दुबे 8959720202 की ड्यूटी लगाई गई है।
खरीफ उपार्जन के सुचारू संचालन एवं किसानो की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
होशंगाबाद/ जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य के सुचारू रूप से संचालन एवं किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने बताया है कि खरीफ वर्ष 2020-21 में जिले में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा के उपार्जन के कार्य हेतु उपार्जन नीति के प्रावधान अनुसार पात्र समितियों के द्वारा उपार्जन हेतु जिले में 43 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उर्पाजन का कार्य 16 नवम्बर से प्रारंभ होगा। जिला स्तर पर किसानों की समस्याओं के निराकरण एवं प्राप्त शिकायतों के समाधान के उद्देश्य से कलेक्ट्रट कार्यालय परिसर होशंगाबाद में नियंत्रण कक्ष स्थापिता किया गया है। नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 8965819760 है। उक्त नंबर पर प्रात: 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक कृषकगण उपार्जन से संबंधित शिकायत/समस्या दर्ज करा सकेंगे।
शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित
होशंगाबाद/ राज्य शासन के निर्देशानुसार शहीद बिरसा मुण्डा जी की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर शहीद बिरसा मुंडा जी की जयंती पर ऑडिटोरियम, गांधी स्टेडियम के सामने, इटारसी में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
त्योहारों पर सुरक्षा के दृष्टिगत अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखे - कमिश्नर
आमजन पटाखे चलाते समय आवश्यक सावधानी बरतें
होशंगाबाद/ दीपावली पर्व एवं आगामी अन्य त्योहारों पर सुरक्षा के दृष्टिगत जिला चिकित्सालय एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार व्यवस्थाएं सुदृढ रखी जाए । यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि पटाखा चलाने के दौरान घटना घटित होने पर घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर ने आमजन से भी अपील की है कि वह पटाखा चलाने के दौरान आवश्यक सावधानियां एवं सतर्कता बरतें।