जोधीटोला, उमरदोनी बनियाटोला, खैरलांजी, चुटिया, टेमनी में आबकारी टीम ने की छापामार कार्यवाही
जोधीटोला, उमरदोनी बनियाटोला, खैरलांजी, चुटिया, टेमनी में आबकारी टीम ने की छापामार कार्यवाही
07 लाख 16 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त
बालाघाट | 12-नवम्बर


    बालाघाट जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 12 नवंबर 2020 को जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन मे वृत बालाघाट में मुखबिर की सूचना के आधार पर जोधी टोला, उमर दोनी के जंगल के अंदर एवं वारासिवनी व खैरलांजी तहसील के ग्रामों में छापामार कार्यवाही कर 07 लाख 16 हजार रुपये की अवैध कच्ची शराब एवं महुआ लाहन जप्त किया गया है।
     आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दल ने मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बालाघाट वृत्त के अंतर्गत जोधी टोला, उमर दोनी के जंगल के अंदर एवं वारासिवनी वृत्त में ग्राम बनिया टोला, खैरलांजी, चुटिया, टेमनी नहर किनारे एवं जंगल के अंदर अलग अलग स्थानों पर जंगल की झाड़ियो मे छुपाकर रखे अलग अलग स्थानों 37 प्लास्टिक ड्रमों में एवं 85 प्लास्टिक बोरियों भरे कुल 10 हजार 600 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार महुआ लाहन जप्त  कर नष्ट किया है और 40 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है । जप्त शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 07 लाख 16 हजार रुपये हैं। महुआ लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया।
     आसपास संद्धिग्ध आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। आज 12 नवंबर की इस कार्यवाही में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवँशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी, अखिलेश ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, प्रवीण वरकडे आबकारी उप निरीक्षक वारासिवनी, रमाकांत बघेल आबकारी उप निरीक्षक बालाघाट एवं समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक वृत बालाघाट एवं वारासिवनी उपस्थित रहे।



Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र