जिला कलक्टर ने किया बाड़मेर डायरी के विषेषांक का विमोचन कोरोना जागरूकता,पंचायतीराज चुनाव के साथ महत्वपूर्ण दूरभाष का संकलन।
संवाददाता वागाराम बोस
बाड़मेर,13 नवंबर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने शुक्रवार को बाड़मेर डायरी के विषेषांक का विमोचन किया। उन्हांेने इसके जरिए आमजन तक कोरोना जागरूकता का संदेष पहुंचने की उम्मीद जताई।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि बाड़मेर डायरी के विषेषांक मंे महत्वपूर्ण दूरभाष संकलन के साथ कोरोना जागरूकता संबंधित प्रचार सामग्री, कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन, प्लाज्मा दान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यांे के वार्ड वार आरक्षण एवं चुनाव मंे आमजन से भागीदारी की अपील समेत अन्य सामग्री आमजन के लिए खासी मददगार साबित होगी। इस दौरान मदन बारूपाल ने बाड़मेर डायरी के संपादन के बारे मंे जानकारी दी।