इंडिया फ्लैग एकेडमी ने एसीसी सारणी को 177 रनो से हराया।
बैतूल/सारनी । कैलाश पाटिल
रामरख्यानी स्टेडियम अंडर 14 एक दिवसीय मैच 35-35 ओवर के एक दिवसीय मैच में एसएससी सारणी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी इंडिया फ्लैग क्रिकेट अकैडमी 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 245 रन बनाए । ओपनिंग गए काव्यांश भालेकर 39 बॉल खेलकर 9 रन, हिमांशु चड़ोंकर 97 बॉल खेलकर 74 रन नाबाद रहे आसिफ खान 16 बॉल खेलकर 38 रन,हिमांशु रावत 33 बॉल खेल कर 37 रन बनाए। मनीष 5 ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए। एसएससी सारणी 16.1 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना पाई। इंडिया फ्लैग क्रिकेट एकेडमी से आदित्य विश्वकर्मा ने 6 ओवरों में 25 रन देकर 7 विकेट लिये शर्मा ने 5 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। बच्चों का उत्साहवर्धन करने आए अतिथि जन आर्दश स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह, भीम बहादुर थापा, किशोर रावत, प्रदीप पंडाग्रे, हेमंत, सुमन सलूजा, कोच मुकेश भालेकर उपस्थिति थे।