गिरवानी पंचायत के अम्मा झरिया में अज्ञात लाश मिलने से आसपास के 3 क्षेत्रों में फैली सनसनी
रघुनाथ नगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरवानी के आमा जरिया जंगल मैं जोकि उत्तर प्रदेश का सीमा क्षेत्र बॉर्डर है पंच सरपंच की पंच सरपंच की सूचना पर रघुनाथ नगर की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया पंचनामा पश्चात शव का पोस्टमार्टम के लिए वार्ड नगर भेज दिया गया पोस्टमार्टम के उपरांत शव का दाह संस्कार कर दिया गया घटना के उपरांत सूचना मिलने पर रघुनाथ नगर की पुलिस टीम यूपी बॉर्डर के लगभग 5 गांव में मृतक के परिजनों की पतासाजी की जरी है लेकिन अभी तक परिजन का कोई अता पता नहीं है रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट