होशंगाबाद - डेंगू , मलेरिया , स्वाइन फ्लू आदि मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रयास करें ।कार्ययोजना बनाकर मौसम जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु आवशयक कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने संभाग के तीनों जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं । कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने बदलते हुए मौसम परिवेश में मौसमी बीमारियों के प्रसार की आशंका के दृष्टिगत यह निर्देश जारी किए हैं। कमिश्नर ने सभी सीएमएचओ को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र में मौसम जनित बीमारियों की स्थिति की लगातार समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण करें एवं बीमारियों के प्रकरण पाए जाने पर विशेष ध्यान देकर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र जिनमें पिछले वर्ष डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के प्रकरण पाए गए थे उन क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जाए एवं बीमारी के नियंत्रण हेतु विशेष उपाय किए जाएं।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
डेंगू , मलेरिया , स्वाइन फ्लू आदि मौसम जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रयास करें