दीवाली पहाट पर सुश्री सुलेखा भट्ट की प्रस्तुति मराठी साहित्य अकादमी का आयोजन
दीवाली पहाट पर सुश्री सुलेखा भट्ट की प्रस्तुति मराठी साहित्य अकादमी का आयोजन
-
डिंडोरी | 12-नवम्बर


 

    मराठी साहित्य अकादमी द्वारा दीपावली पर्व के शुभारंभ दिवस पर ष्दीवाली पहाटष् का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रातरूकालीन संगीत सभा का आयोजन 13 नवम्बर को प्रातरू 6.30 बजे होगा। पिपलानी के श्री गणेश मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सुरमणी सम्मान से अलंकृत सुविख्यात गायिका सुश्री सुलेख भट्ट अपनी प्रस्तुति देंगी। दीपावली के एक दिन पूर्व रूप-चतुर्दशी को मराठी सुमदाय के मध्य इस पर्व को मनाये जाने की दीर्घकालीन परम्परा रही है। इस दिन गृहणियाँ एवं परिवार के सदस्य सूर्य उदय के पूर्व स्नान आदि कर विशेष रूप से तैयार होकर मंदिर में दर्शन के लिये जाते हैं। इस दौरान घरों में विभिन्न प्रातरूकालीन रागों पर आधारित पारम्परिक मराठी गीत भी गाये जाते हैं।
प्रसिद्ध गायिका श्रीमती वीणा सहस्त्रबुद्धे की शिष्या सुश्री सुलेखा भट्ट मध्यप्रदेश शासन द्वारा विक्रमादित्य सम्मान से सम्मानित आकाशवाणी की "ए" श्रेणी की गायिका हैं। उनके द्वारा तानसेन समारोह ग्वालियर, संगीत नाटक अकादमी दिल्ली, गोवा कला अकादमी गोवा, बृहस्पति समारोह चण्डीगढ़ के अलावा मुबंई, कोलकाता एचं चैन्नई आदि शहरों में अपनी प्रस्तुतियाँ दी हैं।



Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र