दीपावली में दीवार पर स्वच्छता और कोरोना से बचाव की बनाई पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र।

दीपावली में दीवार पर स्वच्छता और कोरोना से बचाव की बनाई पेंटिंग बनी आकर्षण का केंद्र।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


नगरीय निकाय अंतर्गत वार्ड 21 इंदिरा नगर पाथाखेड़ा में नागेश ने दीपावली पर अपने घर की बाउंड्री की दीवार पर वार्डवासियों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता और कोरोना वायरस से बचाव की पेंटिंग वार्ड में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वार्ड के लोग पेंटिंग को देखकर जागरुक भी हो रहे हैं। वार्ड 21 में रहने वाले नागेश चौकीदार ने बताया कि वे विगत 6-7 वर्षों से अपने घर की बाउंड्री वाल पर लोगों को जागरूक करने संबंधित पेंटिंग कराते हैं। इसके पहले उन्होंने बाउंड्री वाल पर बाल विवाह, बालिका शिक्षा पर पेंटिंग बनवाई थी। इस वर्ष भी उन्होंने  स्वच्छता और कोरोना महामारी से बचाव के उपाय हाथ को धोना, मास्क लगाना तथा सेनेटाइजर का उपयोग करना और स्वच्छता के लिए गीला और सुखा कचरा अलग अलग डस्टबीन में रखकर कचरा गाड़ी में डालना जैसी पेंटिंग बनवाई गई है। यदि किसी वर्ष पेंटिंग नहीं बनाई जाती तो वार्ड के लोग पूछते है कि इस दीपावली पर पेंटिंग क्यों नहीं बनाई। घर की बाउंड्री पर पेंटिंग देखकर लोग जागरूक होने के साथ भूरी भूरी प्रशंसा भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि वार्ड 21 में सारनी नपाध्यक्ष आशा महेंद्र भारती और पार्षद पूनम भारती निवास करती है।