चोर चुस्त पुलिस सुस्त: कस्बे में हुई चोेरी की एक भी वारदात का खुलासा नहीं, दावों के भरोसे पुलिस
भिंयाड़ में हुई चोेरियों के खुलासे को लेकर पुलिस फेल साबित होती दिखाई पड़ रही है। आज व्यापार मंडल भिंयाड़ ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पुलिस चौकी के आगे सैकड़ों की तादाद में धरने पर बैठगए। कई घंटों के बाद पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता कर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। पुलिस के अधिकारियों द्वारा व्यापार मंडल को 5 दिन में कस्बे में हुई चोरियों का खुलासा करने का भरोसा दिलाया। जिस आश्वासन पर व्यापार मंडल ने सहमति जताते हुए पुन: बजार खोला।
हालत ये है कि एक माह में हुई दुकानों से लेकर मंदिरों तक की चोरियोें की एक भी वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। और अब पुलिस का दावा है की दीपावली की वजह से कॉल डिटेल्स संबंधी सुविधा नहीं मिल पा रही है। अति शीघ्र ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा। गत दिनों एक दुकान में हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है। ताकि पुलिस आसानी से चोर का पता लगा सके। पर अभी तक पुलिस चौरो तक नहीं पहुंच पाई। व्यापार मंडल का कहना है कि अब पॉच दिन में अगर पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं करती है तो पुन: आंदोलन कर सड़के जाम की चेतावनी दी।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट