पहली बार नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति, समर्थ आर्मी नर्मदापुरम, गौ सेवा समिति

 होशंगाबाद । मध्यप्रदेश में पहली बार नर्मदांचल भविष्यातीत सेवा समिति, समर्थ आर्मी नर्मदापुरम, गौ सेवा समिति द्वारा एक नई पहल गोपाष्टमी के पावन अवसर से गौमाता की विधि विधान से पूजन करके ग्राम रैसलपुर में गोबर खरीदी प्रारंभ की गई ।


समिति ने योजना का नाम है "गौधन रक्षा योजना" रखा है । जिसमे गाँवो एवं नगर में खरीदी केंद्र बना कर गौपालकों से गोबर खरीदी और गौमूत्र खरीदी की जाएगी । जिससे समिति द्वारा गोबर खरीदकर विभिन्न प्रकार की चीज़ें बनवाई जाएगी । गोबर के दीपक, गमले, कंडे, खाद, मूर्तिया, वर्तन, वैदिक प्लास्टर, ईट, पेपर एवं अन्य चीज़े बनाई जाएगी । समिति द्वारा विभिन्न प्रकार की चीज़ें बनाने के लिए गाँवों के लोगो को प्रशिक्षित किया जाएगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़को पर छोड़ी जाने वाली गायों की सुरक्षा व गौपालन की और गांव व शहर के लोगो को फिर से जोड़ने और उनको गौमाता के प्रति जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की गई । समिति की इस पहल से गाँवो में रोजगार बढ़ेगा, अतिरिक्त आय के अवसर मिलेंगे । शहर एवं गांवो में घूमने वाले गौमाता की होगी रोकथाम और फसल नुकसान पर लगेगी लगाम । इस योजना का शुभारंभ होशंगाबाद जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर हरीश केवट, वैभव सिंह सोलंकी, मालती केवट, सोना बाई, कलाबती बाई, सिद्धार्थ, अभिषेक, विकास एवं अन्य उपस्थित थे