काँग्रेस की बैठक सम्पन्न, नगर काँग्रेस कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय पत्रकार भवन में सम्पन्न हुई।

 होशंगाबाद-  (इटारसी) नगर काँग्रेस की बैठक सम्पन्न, नगर काँग्रेस कमेटी  की महत्त्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय पत्रकार भवन में सम्पन्न हुई।


मंचासीन अतिथियों पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, जिला काँग्रेस अध्यक्ष् सत्येंद्र फौजदार ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पाली भाटिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष् रवि जैसवाल,नीलम गाँधी, पूर्व मंडी अध्यक्ष् रमेश वामने,वरिष्ठ नेता मोहन झालिया,अजय शुक्ला,प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष् माधवी मिश्रा का पुष्पहार से नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज् राठौर ने किया।

बैठक में स्वागत भाषण में अपने संबोधन में नगर काँग्रेस अध्यक्ष् पंकज राठौर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करने के लिए एवं आगामी नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों की रूप रेखा व रणनीति बनाने के लिए है। जिसमे वार्ड स्तर व बूथ स्तर पर कार्यकताओं को सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन व जनहित की समस्याओं को उठाना इसके साथ ही कांग्रेस के अनुसांगिक संगठनों का विस्तार व सक्रियता व कार्य विभाजन व दायित्व की चर्चा भी हुई

पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि जो भी हमारे पदाधिकारी है उन्हें जबाबदारी के साथ अपने वार्डो में कांग्रेस के चिन्हित साथियों के साथ मिलकर पहल करना शुरू करना होगा जिसमें पार्षद,पूर्व पार्षद व वार्डो से पार्टी प्रत्याशियों को अपनी भूमिका निभाना चाहिये वार्ड स्तर पर बैठके निरतंर करना होगा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येन्द्र फौजदार ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी भी गठित की जायेगी आप अपने स्तर जो कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य कर सकता हो वो पद पर होगा,  एक वार्ड में शीघ्र ही बरिष्ठ नेताओ व नगर काँग्रेस अध्यक्ष् से चर्चा कर दो प्रभारी बनाये जायेंगे जो वार्ड की सारी गतिविधियों पर नजर रख कार्य  करेंगे । श्री फौजदार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष् कमलनाथ ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्ष् को निर्देशित किया कि सभी ब्लाकों से काँग्रेस कार्यकर्ताओ को राजनैतिक द्वेष वश झूठे प्रकरणो में फसाया गया हो उनकी सूची प्रदेश कांग्रेस को शीघ्र दी जाये । बैठक में पाली भाटिया, रवि जैसवाल, नीलम गाँधी, रमेश वामने,मोहन झालिया,माधवी मिश्रा, अजय शुक्ला,राजकुमार केलु उपाध्याय, शेष मेहरा,साधना सहगल,गुफरान अंसारी,प्रवीण गांधी,अमोल उपाध्याय ने अपने विचार व सुझाव दिये। बैठक का संचालन अनिल रैकवार व आभार प्रदर्शन पंकज राठौर ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक जैन,धर्मदास मिहानी,सीमा भदौरिया,रामशंकर सोनकर,राहुल दुबे, अनिल बस्तवार,संतोष गुरयानी,संजय दुबे, कलाबाई रैकवार, समीना शाह,निखत गोलंदाज,सरिता साहू,भूमि,अवध पांडे,अनीश भाट, एन एस चौहान,धर्मेंद्र मालवीय,मुकेश शर्मा,श्याम गौर, हरि पटेल,पक्कू भाई,राजेश अग्रवाल,पवन शर्मा,प्रमोद क्लोसिया,चन्द्रकान्त बाहरे, ईशान यादव,जय जुनानिया,सागर भेरुआ, मयंक चौरे,उत्सव दुबे,चंदू दुबे,सतीश चौहान, सागर भेरुआ नंदकिशोर शर्मा, अनूप गांचले, रघुराज बघेल, सुरेंद्र नागले,राजेन्द्र जोशी,आशीष पांडे,संजय ठाकुर,संतोष चौरे,शेख फारुख,पप्पू आठनेर, केशव शर्मा,बबलू अवस्थी,पवन वोहरा,हरि पटेल, सोनू बकोरिया,नीरज राठौर, महेंद्र राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट