रालोपा के समर्थन में नागौर सांसद ने ली सभाए, समर्थन का आहान

 रालोपा के समर्थन में नागौर सांसद ने ली सभाए, समर्थन का आहान



परेऊ में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की चुनावी सभा


संवाददाता वागाराम बोस


परेऊ/ बाड़मेर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने एक दर्जन स्थानों पर जनसंपर्क सभाओं को संबोधित किया और जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में आरएलपी उम्मीदवारों के समर्थन मतदान की अपील की पंचायती राज चुनाव में बेनीवाल ने दूसरी बार बाड़मेर का दौरा किया। इन्होंने सिणधरी बायतु शिव गिड़ा  परेऊ वह पचपदरा आदि गांवो में सभाएं संबोधित किया। परेऊ में शनिवार रात्रि को संसद बेनीवाल ने अपनी सभाओं में कहा है कि पंचायती राज चुनाव में आप का एक-एक वोट रालोपा को मजबूत करेगा।


क्योंकि इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को हार जीत का कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पक्ष में मतदान करके पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव में उन्हें बहुमत देती है तो गांव गरीब और किसान की आवाज मजबूत होगी और आने वाले 2023 के चुनाव में आरएलपी अकेले मजबूती से चुनाव लड़ेगी। सांसद बेनीवाल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहां की सरकार ने 2 साल में ही जनता से वादाखिलाफी कर दी। और अशोक गहलोत के राज में विकास कार्यों के स्थान पर अपराध में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में हुंकार रैली जैसा ही जोश आज भी दिख रहा है।

इस जोस पंचायती राज चुनावो में उपयोग लेते हुए पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य जीताए ताकि 2023 में प्रदेश में किसानों और नौजवानों की सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाये। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में गहलोत वसुंधरा के गठबंधन से जनता ऊब चुकी है। आरएलपी ने जो जन संघर्ष शुरू किया है उसमें इन पंचायती राज चुनावों की महत्वपूर्ण भूमिका है इन चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को वोट करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन बोतल के चिन्ह  पर पड़ा आपका एक-एक वोट किसान और जवान की आवाज बनेगा। इस दौरान पार्टी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, उपाध्यक्ष सुरता राम देवासी, राजूराम खोजा, गजेंद्र चौधरी, भंवरलाल भाभु, चुतराराम गोदारा सहित हजारों की संख्या में किसान और नौजवान सभा में मौजूद रहे।

Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र