होशंगाबाद- आज कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली के उपलक्ष में एक पहल संस्था द्वारा आयोजित
अतिथि देवो भव कार्यक्रम के तहत खिचड़ी प्रसादी वितरण सेठानी घाट पर की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी आई श्री संतोष सिंह चौहान जी , हंस राय, संस्था अध्यक्ष सत्या चौहान ,
राजीव श्रोती रहे संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान ने बताया कि एक पहल संस्था प्रति अमावस्या और पूर्णिमा पर दूर दूर से आये अतिथि श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करती इस समय एक पहल संस्था के सदस्य गोलू राठौर पंकज सोनी यश बामलिया, रमेश गोस्वामी, गुड्डू तिवारी,
लवलेश शर्मा , धर्मेंद्र साहू, विमल गोस्वामी, प्रशांत राठौर , मुकेश यादव, श्रवण, मनीष लालवानी, रोशन तिवारी , संतोष बाथरे आदि उपस्थित रहे ।