होशंगाबाद- प्रशासन कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कितने कारगर उपाय कर रही है उसका उदाहरण आज बांद्रा बांध स्थित तवा संगम पर देखने को मिला, प्रतिबंध के बावजूद आज सुबह से ही लोग स्नान करते हुए देखे जा सकते हैं जबकि वहां पर कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं आखिर प्रशासन की कथनी और करनी में इतना अंतर क्यों ? कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन 1 माह पूर्व से ही बांद्राभान मेले के स्थगन के आदेश दे चुका है लेकिन अगर देखा जाए तो वह सिर्फ कागजों में होता है असली जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है जबकि पूरे प्रदेश में संक्रमण धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है बांद्रा बांध में नहाने आए हुए लोगों को देखते हुए नहीं लगता कि प्रशासन कोविड-19 संक्रमण को लेकर चिंतित है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट