युवाओं को महंगे शौक बना रहे हैं चोर,
होशंगाबाद -(सोहागपुर) पुलिस कप्तान संतोष सिह गौर के मार्गदर्शन में एव एएसपी अवधेश प्रताप सिह के निर्देशन में व एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा के कुशल नेतृत्व मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा व उनकी टीम ने एक चोर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुल्हारा ने बताया कि फरियादी राजेन्द पिता खुशीलाल रघुवंशी उम्र 60 साल निवासी सोहागपुर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि रात्रि में कोई घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा है। श्री कुल्हारा ने बताया कि तत्काल एक पुलिस टीम को गंतव्य स्थान पर भेजा गया जहा से आरोपी दीपक पिता सुरेन्द राजपूत निवासी गली नंबर 9 टावर मोहल्ला पिपरिया को गिरफ्तार किया गया है।इस कार्रवाई मे प्रधान आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला आरक्षक मोहसिन खान का सराहनीय योगदान रहा है। आरोपी को आज दिनांक 27/10 /2020 को माननीय न्यायालय सोहागपुर में पेश किया जाएगा। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
युवाओं को महंगे शौक बना रहे हैं चोर,