उद्योग केन्द्र में ली गई अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ
उद्योग केन्द्र में ली गई अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ
-
कटनी | 29-अक्तूबर


 

    कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव के लिये अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के लिये सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को जिला उद्योग कार्यालय के सभाकक्ष में परिसर में स्थित जिला पंजीयक, पशु पालन विभाग और उद्योग विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उद्योग संघ एवं उद्योग भारती के प्रतिनिधियों एवं उद्यमियों ने अनुकूल वयवहार परिवर्तन की जागरुकता की शपथ ली।
   जिला प्रशासन की प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ने कोविड-19 से बचाव के लिये अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की जागरुकता शपथ दिलाई। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम, महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव, जिला पंजीयक नवमीदास चौकीकर, उप संचालक पशु चिकितसा डॉ. आर.पी.एस.गहरवार, मध्यप्रदेश उद्योग संघ के प्रदेश सचिव सुधीर मिश्रा, लघु उद्योग भारती के अनिल वासवानी सहित जिला उद्योग केन्द्र, पशु पालन विभाग, जिला पंजीयक, लोक सेवा केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ने सभी उद्योग संघ के प्रतिनिधियों को शपथ का प्रारुप देकर अपने प्रतिष्ठानों में कर्मकारों को भी अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ दिलाने का आग्रह किया।

स्कूलों में भी छात्रों-शिक्षकों ने ली शपथ

   जिले में विभिन्न विभागों के सहयोग से चलाये जा रहे कोविड-19 के बचाव के लिये अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के सघन अभियान के तहत हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में भी छात्रों एवं शिक्षकगणों द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिये अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की शपथ ली जा रही है।



Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र