होशंगाबाद - स्वास्थ्य पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमो का लाभ आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाया जा रहा है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार समस्त एसडीएम, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा सेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर 15 दिवसीय संचालित विशेष अभियान के दौरान राष्ट्रीय कार्यक्रमों/योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के लिए गाँव-गाँव का भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज 27 अक्टूबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित कुमार डेहरिया ने परियोजना केसला के ग्राम पथरोटा में भ्रमण कर आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस का अवलोकन किया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण किया गया । साथ ही हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाओ का वितरण किया गया तथा पोषण परामर्श दिया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री डेहरिया द्वारा एनएनएम, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिला के पंजीयन, शिशु टीकाकरण, हाईरिस्क गर्भवती माता का चिन्हांकन एवं प्रबंधन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मातृ एवं शिशु मृत्यु की समीक्षा, पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुपोषित बच्चों का उपचार एवं भर्ती आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये।
भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र बिहारी कालोनी पथरोटा में प्रभारी परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे, एसएमओ डॉ.अनिता राजपूत, पर्यवेक्षक श्रीमती कमलेश वर्मा, एएनएम श्रीमती रेखा वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोज चौधरी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती भूपेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार जिले में महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा गांवो में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत भ्रमण किया जा रहा है।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
स्वास्थ्य पखवाड़ा अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा