होशंगाबाद - (इटारसी)श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति लकड़गंज के द्वारा शेर नृत्य का अभूतपूर्व आयोजन विलुप्त हो रही परंपरा को जीवंत रखने का प्रयास,श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति लकड़गंज के द्वारा नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन एकल एवं युगल नृत्य का कार्यक्रम होता है। इटारसी शहर में शेर नृत्य परंपरा विलुप्त ना हो इसलिए मंदिर समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया की बच्चों के शेर नृत्य का आयोजन करना चाहिए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि इटारसी शहर के जाने-माने कलाकार अजय मालवीय के द्वारा शेर तैयार किए गए एवं भाट मोहल्ला गांधी नगर के बच्चों ने शेर नृत्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। सभी बच्चे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर 2--2 की पंक्ति में जय स्तंभ चौक पर पहुंचे थे एवं जय स्तंभ चौक पर लगभग 45 मिनट तक शेर नृत्य के विविध प्रदर्शन किए। मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सदस्य भूपेंद्र विश्वकर्मा ,गोपाल नामदेव, उदित दुबे ने आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति लकड़गंज के द्वारा शेर नृत्य का अभूतपूर्व आयोजन
• Aankhen crime par