शाह नगर पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा 63नग गोवंश क्रूरता के साथ भरे थे कंटेनर में
गोवंश को पवई स्थित श्री विद्यासागर गौ सदन में छोड़ा गया है
पन्ना जिले की शाहनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशुओं से भरा एक कंटेनर बोरी सड़क से आ रहा है .....
मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आ रहे कंटेनर को रोका गया लेकिन वह पुलिस को देखकर चकमा देकर भागने लगा जिसका पीछा करते हुए मुरैना के पास पकड़ा गया है जिसे खोलकर देखा तो उसमें 63 नग बछड़े के साथ दो खंडों में भूसा की तरह भरे हुए थे कंटेनर को लाकर श्रीविद्यासागर गौ सदन में छोड़ा गया है पशु चिकित्सकों द्वारा घायल पशुओं का इलाज किया गया वाहन मालिक और वाहन पर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट
शाह नगर पुलिस ने एक कंटेनर को पकड़ा 63नग गोवंश क्रूरता के साथ भरे थे कंटेनर में