फूल होली के आनंद के साथ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव मनाया गया

होशंगाबाद- फूल होली के आनंद के साथ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव मनाया गया, राम जानकी मंदिर रायपुर में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत के षष्ठं दिवस में फूल होली के साथ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह उत्सव मनाया गया पं.तरुण तिवारी जी ने गोपियों की श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति भाव का सुन्दर वर्णन श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। पं.जी ने रासपंचध्याई के माध्यम से श्री शुकदेव जी के त्याग व श्री कृष्ण के लिए समर्पण के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक व्यक्ति अपने अहम् का त्याग नहीं करता तब तक वो भगवान को प्राप्त नहीं कर सकता। पं.जी ने बड़े ही सुन्दर शब्दों में समझाते हुए कहा कि जब मन में अँधेरा हो जाये तो ज्ञान रुपी ज्वाला में अपने आप को तपा दो तो भगवान ज़रूर मिलेंगे। कथा के प्रारम्भ में श्रोताओं को समझाते हुए कहा कि भगवान से मिलने का मार्ग तभी खुलता है जब आप क्षमा करना सीख जाते हैं, जब आप प्रेम करना सीख जाते हैं और जब आप त्याग करना सीख जाते हैं। महाराज जी ने बताया - कि गोपियों और श्री कृष्ण में वात्सल्य भाव ही था, शुकदेव जी महाराज परीक्षित से कहते हैं राजन जो इस कथा को सुनता हैं उसे भगवान के रसमय स्वरूप का दर्शन होता हैं। उसके अंदर से काम हटकर श्याम के प्रति प्रेम जाग्रत होता हैं, गोपी गीत पर प्रकाश डाला और बताया कि रास लीला काम लीला नहीं है काम विजय लीला हे जीसमें काम को भगवान ने उलटा टांग दिया भगवान शंकर स्वयं गोपी रुप लेकर आए थे, आगे के प्रसंग में कंस वध,उद्धव गोपी संवाद में प्रेम की परिभाषा समझाई और श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह धूमधाम से मनाया गया श्रोताओं ने नृत्य करते हुए भगवान द्वारिकाधीश के विवाह में शामिल हुए और फूल होली का आनंद लिया।                              प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट